शराब की दुकानों और गोदामों पर रहेगी ऑनलाइन नजर
चम्पावत। जिले की सभी देसी-विदेशी शराब की दुकानों पर ऑनलाइन नजर रखी जा सकेगी। आबकारी विभाग ने सभी दुकानों और गोदामों में कैमरे लगाए हैं। आबकारी कार्यालय में बैठे-बैठे दुकानों और गोदामों में होने वाली गतिविधियां पता चल सकेंगी। जिले की सभी 16 देशी और विदेशी शराब की दुकानों और 12 गोदामों में कैमरे लगाए गए हैं। आबकारी निरीक्षक गौरव जोशी ने बताया कि इससे पूर्व तक हर दुकान स्वामी ने स्वयं के खर्च से सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। लेकिन अब विभाग ने दुकानों के बाहर उच्च क्षमता के कैमरे लगाए गए हैं। बताया कि इन कैमरों से दुकान और गोदाम में होने वाली गतिविधियों की जानकारी आबकारी कार्यालय में बैठे-बैठे दिख जाएगी। चम्पावत जिले में बनबसा, टनकपुर, लोहाघाट चम्पावत में दो-दो, सूखीढांग, चल्थी, भिंगराड़ा, पाटी, पुल्ला और देवीधुरा में एक-एक शराब की दुकान हैं। इसके अलावा जिले में स्थित 12 गोदामों में भी कैमरे लगाए गए हैं।