शराब की पांच भट्ठी तोड़ीं, तीन के खिलाफ केस

काशीपुर(आरएनएस)। आबकारी और आईटीआई थाना पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अलग-अलग अभियान चलाया। इस दौरान दोनों टीमों ने पांच भट्ठी तोड़कर 20 हजार लीटर लाहन मौके पर नष्ट किया। आबकारी विभाग ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया। मंगलवार की शाम आबकारी विभाग और आईटीआई थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने पतरामपुर, भोगपुर डैम के किनारे, ग्राम बरखेड़ी, खाईखेड़ा में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने तीन भट्ठी तोड़कर 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। साथ ही 9500 लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट कर दिया। वहीं आईटीआई थाना पुलिस ने गांव कनकपुर क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। जहां पुलिस टीम ने दो भट्ठियों को तोड़कर लगभग 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया। आबकारी विभाग ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जहां आबकारी विभाग की टीम में निरीक्षक सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी, आबकारी निरीक्षक बृजेश नारायण जोशी, पुलिस टीम में एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल रमेश सिंह, अमित राणा शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!