शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार

हल्द्वानी(आरएनएस)। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा की अगुवाई में पुलिस ने टैगोर कॉलोनी पॉलीशीट निवासी गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने संजय कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में कुल 10 पेटियों में 480 पव्वे देसी शराब के बरामद किए। वहीं, एसओ भीमताल की अगुवाई में टीम ने अल्चौना बेंड भीमताल से प्रकाश चंद्र निवासी बड़ेत कपकोट के पास से 144 पव्वे देसी शराब बरामद किए। चोरगलिया एसओ भुवन राणा के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने शुक्ला तिराहा कच्चे मार्ग से कुलदीप सिंह निवासी पसेनी नानकमत्ता को 35 लीटर, सीतापुर गुरुद्वारा रोड तिराहा गौलापार से जगदीश सिंह निवासी दोहरादम किच्छा को 50 लीटर और एनके कांटे के पास से झिंदर सिंह निवासी पसेनी नानकमत्ता को 50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इनसे मिली बाइक पुलिस ने सीज कर दी है।