31/10/2020
शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालक को भतरौजखान पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु की जा रही वाहन चैकिंग के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व लगातार कार्यवाहियाॅ की जा रही हैं। थाना भतरौजखान के उ0नि0 ललित सिंह द्वारा वाहन संख्या- यूके-19सीए- 6442 के चालक प्रमोद कुमार पुत्र प्रेम राम निवासी नई बस्ती पुछड़ी रामनगर नैनीताल द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर चालक को गिरफ्तार कर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया।