शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले 6 व्यक्तियों को सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। थाना सोमेश्वर क्षेत्रान्तर्गत दिनाॅक- 2 नवम्बर को अलग अलग स्थानों में शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले 6 व्यक्तियों सूरज सिंह बिष्ट पुत्र ध्यान सिंह बिष्ट निवासी- ग्राम छानी ल्वेशाल, ललित राम आर्या पुत्र किशन राम आर्या निवासी- ग्राम कौसानी थाना सोमेश्वर अल्मोड़ा, मानवेश जोशी पुत्र आनन्द बल्लभ जोशी निवासी- ग्राम कौसानी सोमेश्वर, जयदीप मेहरा पुत्र हीरा सिंह मेहरा निवासी- ग्राम कौसानी, धीरज कुमार पुत्र बची राम निवासी- डुगंगकोट, बयालाखालसा सोमेश्वर, सचिन कश्यप पुत्र हरीश राम निवासी- डुगरकोट सोमेश्वर को थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा मौके से उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।


Exit mobile version