शहीद रावत और वालिया को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलकारियों ने 1994 में पुलिस गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारी राजेश रावत और दीपक वालिया को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आंदोलनकारियों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।
कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर सोमवार को एकत्रित हुए आंदोलनकारियों ने शहीदों के चित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने मामले में दोषियों को फांसी देने की मांग की। मौके पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष विपुल नोटियाल, संरक्षक नवनीत गुसाईं, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के अध्यक्ष, सुरेश कुमार, उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष विनोद असवाल, प्रभात डंडरियाल, जगमोहन रावत, प्रभा नैथानी, पूरन सिंह लिंगवाल आदि मौजूद थे। उधर, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने करनपुर गोलीकांड में शहीद हुए राजेश रावत की प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ अर्पित किए। आयोजित सभा में जगमोहन सिंह नेगी और रविन्द्र जुगरान ने कहा कि हम अंतिम सांस तक अपने शहीदों के लिए न्याय की मांग करते रहेंगे। मौके पर शहीद राजेश की मां आनंदी रावत, हरेंद्र सिंह रावत, दिनेश रावत, जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, मुकेश रावत, रामलाल खंडूड़ी, केशव उनियाल आदि मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!