शादी की सालगिरह पर अल्मोड़ा पहुंचे दीपिका-रणवीर

अल्मोड़ा। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अल्मोड़ा के बिनसर में प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं. वह अल्मोड़ा के बिनसर स्थित एक रिजार्ट में ठहरे हैं. बॉलीवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते दिन दिल्ली में अपनी शादी की सालगिरह मनाने के बाद सीधे अल्मोड़ा के बिनसर पहुंचे, जहां वो प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं.

गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका की विगत 14 नवम्बर को शादी की तीसरी सालगिरह थी. ऐसे में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए अल्मोड़ा के बिनसर पहुंची हैं. मालूम चला है कि रविवार को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दिल्ली से सीधे हेलीकॉप्टर से डीनापानी स्थित हेलीपैड पर उतरे. हेलीपैड पर उतरने की अनुमति जिला प्रशासन से ली गई थी. यहां से दोनों कार से सीधे बिनसर स्थित मैरी बटन रिजार्ट में पहुंचे. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं. दोनों ने 14 नवंबर, 2018 को इटली में शादी की थी.