दरवाजे पर पहुंची बारात तो दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, पीपीई किट पहन कर हुई शादी

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: कोरोना काल के बीच अल्मोड़ा के द्वाराहाट में पीपीई किट पहन कर विवाह की रस्में निभाते दूल्हा, दुल्हन की अनोखी शादी सुर्खियां बटोर रही है। दुल्हन के दरवाजे पर दूल्हे के पहुंचने के साथ कोरोना का खौफ भी पहुंच गया। यहां द्वाराहाट विकासखंड में दूल्हे के पहुंचने से ठीक पहले दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जी हां खबर द्वाराहाट से है जहाँ शनिवार को द्वाराहाट ब्लॉक के तल्ली मिरई से एक बड़ी खबर सामने आयी है, यहां बारात पहुंचने से कुछ समय पूर्व दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। कोरोना के भय से कुछ बाराती उल्टे पांव वापस ही लौट गए, फिर बाद में पीपीई किट पहनाकर दूल्हे और दुल्हन ने सात फेरे लिए।
बता दें कि तल्ली मिरई गांव में शनिवार को फेरे से पूर्व ही दुल्हन कोरोना पॉजिटिव आ गयी, जैसे ही इसकी भनक बारातियों को लगी तो हड़कंप मच गया, कुछ बाराती तो संक्रमण के भय से चुपचाप घर को लौट गए। बताया जा रहा है कि बारात गरम पानी से आई थी। द्वाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. तपन शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है। डॉक्टर तपन शर्मा ने बताया कि 31 मई को सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट 5 जून को आई हैं।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)


Exit mobile version