
रुद्रपुर(आरएनएस)। एक सेवानिवृत्त शिक्षिका से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 43 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। ठग महिला ने खुद को एक फाइनेंशियल कंपनी की अधिकारी बताकर शिक्षिका को ऑनलाइन निवेश का लालच दिया था। पीड़िता की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पंतनगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रानीखेत जिला अल्मोड़ा निवासी 68 वर्षीय वृंदा पंत ने दी तहरीर में बताया कि 18 सितंबर को उनके मोबाइल पर आरोही नाम की महिला का व्हाट्सएप कॉल आया। उसने खुद को फाइनेंशियल वर्ल्ड के एनालिस्ट शिव सहगल की कंपनी नुवामा एज की अधिकारी बताया और ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी महिला ने पीड़िता को एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया, जिसमें अन्य सदस्य कथित निवेश और मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे। ग्रुप की गतिविधियों से प्रभावित होकर पीड़िता ने निवेश करना शुरू किया। सात अक्तूबर से छह नवंबर के बीच कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए और अलग-अलग खातों में कुल 43 लाख 70 हजार 970 रुपये स्थानांतरित किए। ठगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि यह निवेश सुरक्षित है और जल्द ही दुगना मुनाफा मिलेगा। लेकिन जब उन्होंने मुनाफे की राशि निकालने का प्रयास किया तो संबंधित वेबसाइट और ग्रुप अचानक बंद हो गए। साइबर क्राइम थाना पंतनगर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संबंधित बैंक खातों की जांच की जा रही है।





