सेवा ही संगठन के तहत इंटर कॉलेज स्यालीधार में मास्क एवं सैनिटाइजर किये गए वितरित

अल्मोड़ा। आज इंटर कॉलेज स्यालीधार में ग्राम सभा स्यालीधार, फड़का, सिमकुकड़ी, तलाड़ बाड़ी तथा तलाड़ के समस्त 45 साल से ऊपर के लोगों को सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाई गई। सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को मास्क के प्रयोग, सैनेटाईजर के उपयोग एवं हाथ धोने तथा स्वच्छता की उपयोगिता समझाई। कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष ललित लटवाल के सहयोग से सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत वैक्सीनेशन करवाने आए सभी लोगों को जूस, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए तथा सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया। इस उपलक्ष्य पर भाजपा हवालबाग मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य नंदन आर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य हितेश नेगी, जिला मंत्री सुरेंद्र मेहता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार, ग्राम प्रधान बाड़ी किशन बिष्ट, वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन ठठोला मौजूद रहे।


Exit mobile version