सर्विलांस के जरिए तलाशे जा रहे उपद्रवी

रुड़की। डाडा जलालपुर में बालाजी जन्मोत्सव के दौरान हुए विवाद के बाद से गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस अब भी गांव में तैनात हैं। गांव में जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा हुआ है। पुलिस मामले में चौदह आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। सात के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर उन पर इनाम घोषित किया गया है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है। साथ ही मोबाइल सर्विलांस के जरिए फरार आरोपियों की तलाश चल रही है। आवश्यकता पड़ने पर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। सर्विलांस के कुछ बिंदुओं में पता चला है कि कुछ लोगों ने क्षेत्र का माहौल खराब करने का काम किया है। ऐसे और लोगों को पुलिस अभी चिन्हित करने का काम कर रही है। जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़ा एक्शन लेगी।

error: Share this page as it is...!!!!