सेना के जवान से 80 हजार की साइबर ठगी

cyber thug

रुद्रपुर। आर्मी जवान के खाते से साइबर ठग ने 80 हजार निकाल लिये। सेना में तैनात जवान बाग सिंह पुत्र दयाल ग्राम सलमता बिडौरा मझोला के अनुसार उसने फोन पर अपनी यूजर आईडी बता दी। उसके खाते से 50581 रुपये और 30348 रुपये कट गये। उसके क्रेडिट कार्ड से 80,929 रुपये नगद काट लिये गये हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें..