सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिरकर महिला की मौत

ऋषिकेश। बदरीनाथ हाइवे पर तोताघाटी के पास सौड़ पानी में सेल्‍फी लेने के दौरान मुरादाबाद की रहने वाली महिला पर्यटक प्रियंका सैनी की गहरी खाई में गिरने से मौत की खबर है। मृतक महिला अपने पति के साथ बदरीनाथ यात्रा करने के बाद वापस मुरादाबाद लौट रही थी।

मंगलवार रात देवप्रयाग पुलिस को सूचना मिली कि सौड़ पानी के पास एक महिला खाई में गिर गई है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खाई में महिला की तलाश की। कौड़ियाला चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल ने बताया कि स‍िव‍िल लाइन मुरादाबाद न‍िवासी प्र‍ियंका खाई में गिर गई।

चौकी प्रभारी कौडियाला रविंद्र डोभाल ने बताया कि जो महिला खाई में गिरी है वह स‍िव‍िल लाइन मुरादाबाद न‍िवासी प्र‍ियंका सैनी हैं वह अपने पति के साथ यात्रा पर उत्तराखण्ड आई हुई थी। मृतक महिला के पति राहुल सैनी ने बताया कि वह सेल्फी लेने के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मृतक महिला के पति ने बताया कि वह दोनों बदरीनाथ दर्शन के बाद वापस मुरादाबाद लौट रहे थे। चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल ने बताया क‍ि मृतक महिला प्रियंका सैनी का शव खाई से निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी जगह पर पर्यटक युवकों के एक समूह में से एक युवक की सेल्‍फी लेने के दौरान खाई में गिर कर मौत हो गई थी।

error: Share this page as it is...!!!!