सीजन से पहले मसूरी में ट्रैफिक जाम से होने लगी परेशानी

देहरादून। पर्यटन सीजन शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है लेकिन अभी से मसूरी में ट्रैफिक जाम लगने लगा है। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को गांधी चौक, मोती लाल नेहरू मार्ग व सर्कुलर रोड पर जाम लगने से पैदल चलने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम लगने का मुख्य कारण रोड के किनारे खड़े वाहन रहते हैं जो लोग खडे करके चले जाते हैं।  इस मार्ग पर पार्किग नहीं है इससे लोग सड़क किनारे वाहन पार्क कर रहे हैं। साथ ही सर्कुलर रोड पर भी जाम लग जाता है। इस मार्ग पर अगर एक ओर से वाहन जा रहे हों और दूसरी ओर से वाहन आने की स्थिति में दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी के मुताबिक मसूरी में पुलिस कर्मियों की कमी है और लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस कर्मियों की तैनाती अन्य स्थानों पर की जा रही है, इससे ट्रैफिक संभालने के लिए हर प्वाइंट पर पुलिस उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जो फोर्स उपलब्ध है, उससे ही ट्रैफिक को संभाला जा रहा है।