एडीएसटीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर के वेतन पर डीएम ने लगाई रोक

पौड़ी। जिला योजना, राज्य सेक्टर, बीस सूत्रीय की समीक्षा बैठक में डीएम ने अर्थसांख्यिकी विभाग के एडीएसटीओ व कंप्यूटर ऑपरेटर के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने के निर्देश दिए। वहीं बैठक से नदारद रहने पर ईओ नगरपालिका व कार्यों में हीलाहवाली करने पर डीईओ बेसिक, मुख्य कृषि अधिकारी विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया। शनिवार को पौड़ी जिला योजना, राज्य सेक्टर, बीस सूत्रीय की समीक्षा बैठक में कई विभागों व अर्थसांख्यिकी विभाग के आंकड़ों में भिन्नता आने पर डीएम ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने साफ चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। हीलाहवाली बरतने पर डीएम ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, प्राथमिक शिक्षा व कृषि विभाग के अफसरों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान डीएम ने अफसरों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। वहीं, विधायक निधि के कार्यों की सुस्त चाल पर डीएम ने डीडीओ को भी जमकर फटकार लगाई। कहा कि 20 से 28 फरवरी तक अभियान चलाते हुए पीएमजीएसवाई की सड़कों के सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पांडे, डीडीओ पुष्पेंद्र चौहान, सीएमओ डा.प्रवीण कुमार आदि शामिल थे।