एसडीएम की छापेमारी में श्रम इंस्पेक्टर व लिपिक मिले गैरहाजिर
रुद्रपुर। शुक्रवार को एसडीएम ने सरकारी विभागों में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें श्रम कार्यालय में इंस्पेक्टर व लिपिक गैर हाजिर मिले। दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई है। शुक्रवार को एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने नगरपालिका कार्यालय, चंकबंदी, विद्युत विभाग, जलसंस्थान, श्रम विभाग आदि सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति व लंबित कार्यों की जांच के लिए छापेमारी अभियान चलाया। जिससे सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने सभा विभागों में जाकर अधिकरियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का रजिस्टर चेक किया। एसडीएम मिश्रा ने बताया कि श्रम विभाग के कार्यालय में श्रम इंस्पेक्टर पूरनराम शैल व लिपिक मोहन बेलबाल कार्यालय में नदारद मिले। एसडीएम ने बताया कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इसके अलावा उन्होंने जल संस्थान में लंबित पड़े आवेदनों पर पर नाराजगी जताई। एसडीएम ने बताया कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।