स्कूली बच्चों ने सीखे आग पर काबू पाने के तरीके

रुड़की(आरएनएस)।  जमदग्नि पब्लिक स्कूल के एनएसएस शिविर में लक्सर के दमकल कर्मचारियों ने बच्चों को हर साल आग लगने से होने वाले जानमाल के नुकसान की जानकारी दी। इस पर काबू पाने के तरीके भी बताएं। इसके अलावा बच्चों ने पीपली गांव में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली भी निकाली। पीपली के जमदग्नि स्कूल में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर चल रहा है। बुधवार को लक्सर स्टेशन के प्रभारी महताब अली अपनी टीम के साथ शिविर में पहुंचे। उन्होंने बताया कि देश में सड़क दुर्घटनाओं के बाद सबसे ज्यादा मौत आग लगने से होती है। इनके अलावा लाखों करोड़ की संपत्ति भी प्रतिवर्ष आग से बर्बाद हो रही है। उन्होंने आग से बचाव करने और इस पर काबू पाने के तरीके भी समझाए।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!