स्कूल के ऊपर से हाईटेंशन लाइन हटवाएं

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव कटारपुर में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन खतरा बन सकती है। पूर्व ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने हाईटेंशन की लाइन को शिफ्ट करने की मांग की है।
कटारपुर के प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है। लाइन के तार बिल्डिंग के ऊपर झूल रहे हैं और हवा चलने पर बिल्डिंग को टच कर जाते है। बरसात में बिल्डिंग में करंट दौड़ सकता है जो स्कूल में पढ़ने वाले करीब 100 छात्रों के लिये खतरा बन सकता है। अभिभावकों ने कई बार लाइन को हटवाने की मांग की मगर स्थिति जस की तस बनी है। ग्रामीण अकरम अली, साजिद अली, पवन चौहान, सोनू, राजवीर ने हाईटेंशन लाइन को जल्द हटवाने की मांग की है ।
पूर्व ग्राम प्रधान नूतन कुमार का कहना है कि बिजली के तारों को हटवाने के लिये शिक्षा अधिकारी, ऊर्जा निगम को कई बार अवगत कराया गया है, मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऊर्जा निगम के एसडीओ आलोक चौहान ने बताया बिल्डिंग के ऊपर से जा रही लाइन को जल्द दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।