एसबीआई अफसर बनकर सेना के जवान से 3.45 लाख ठगे

देहरादून। सेना का राइफलमैन क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करने में साइबर ठगी का शिकायर हो गया। साइबर ठग ने सैनिक के फोन में ऐनी डेस्क एप डाउनलोड कराई। इसके बाद पीड़ित के फोन का एक्सेस लिया और बैंक खाते से 3.45 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।
राइफल मैन दीपक शर्मा क्लेमनटाउन स्थित 14 डिवीजन कैंप में तैनात हैं। उन्हें अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करना था। इसमें मदद के लिए 11 जनवरी को गूगल पर एसबीआई के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ़ा। इस दौरान मिले मोबाइल नंबर पर पीड़ित ने संपर्क किया। सामने से बोले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर अधिकारी बताया। पीड़ित ने उससे कार्ड का बिल जमा करने का प्रासेस पूछा। आरोप है कि उसने मदद का झांसा देकर पीड़ित से उसका एकाउंट नंबर लिया। साथ ही फोन में ऐनी डेस्क एप डलवाकर उससे फोन का एक्सेस ले लिया। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित के बैंक खाते से 3.45 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। वहां से तहरीर क्लेमनटाउन थाने भेजी गई। थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।