सट्टा खिलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सट्टे की डायरी व नगदी बरामद हुई है। बाजार चौकी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में इस्लामनगर से सट्टा खिलाने के आरोप में हसरत उर्फ मझले निवासी वार्ड 3 इस्लामनगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से एक सट्टा डायरी, 1550 रुपये की नगदी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने कहा कि सट्टेबाजों और नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

शेयर करें..