


पौड़ी(आरएनएस) नगर पंचायत सतपुली में व्यापारिक संस्थानों को ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता पर नगर पंचायत के आदेशों को लेकर व्यापारियों में काफी रोष है। इस आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर व्यापार संघ ने शुक्रवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस के रूप में व्यापारियों पर कर निर्धारित किया गया है। पलायन एवं घटते व्यवसाय के चलते व्यापारी इसे देने में असमर्थ हैं, जबकि यह महानगर पालिका और नगर पालिका में लागू नहीं किया गया है। कहा कि जब तक अन्य इसे लागू नहीं करते तब तक सतपुली में भी इसे लागू न किया जाय। उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से इस ट्रेड लाइसेंस लेने के आदेश को वापस लेने की मांग की। कहा कि आदेश वापस नहीं लिए जाने पर व्यापारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, कोषाध्यक्ष सुनील डंडरियाल, महामंत्री धीरेंद्र नेगी, व्यापारी प्रेम सिंह रावत, सत्यनारायण वेदी, अंकुर बंसल, विनोद धस्माना, सुरजन रौतेला, मुकेश सिंह, योगेंद्र सिंह, मनीष रौतेला राजाराम आदि के नाम शामिल थे।

