सतीघाट पर वर्षों से चल रही अवैध पार्किंग बंद
हरिद्वार। कनखल के प्राचीन सतीघाट पर कई सालों से चल रही अवैध पार्किंग पर आखिरकार सोमवार को विराम लग गया। नगर निगम ने भूमि पर अपने स्वामित्व का दावा करते हुए बकायदा बोर्ड लगाकर पार्किंग बंद करा दी। नगर निगम की कार्रवाई से पार्किंग के नाम पर वसूली कर रहे कथित नेता भूमिगत हो गए हैं। नगर निगम अधिकारियों ने दो टूक कहा कि भविष्य में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कनखल के सतीघाट पर कई सालों से अवैध पार्किंग संचालित हो रही थी। देश विदेश से सतीघाट पर अस्थियां प्रवाहित करने आने वाले लोगों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही थी।
पिछले दिनों जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवं एसएसपी अजय सिंह के संज्ञान में अवैध रुप से चल रही पार्किंग का मामला आया था। आखिरकार सोमवार को नगर निगम की टीम ने सतीघाट पर पहुंचकर भूमि पर अपने स्वामित्व का दावा करते हुए पार्किंग बंद करवा दी। नगर निगम की टीम को देखकर मौके पर पार्किंग के नाम पर वसूली कर रहे लोग भाग खड़े हुए। नगर निगम के अधिकारियों ने चेताया कि भी यदि अब कोई पार्किंग के नाम पर वसूली करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। नगर निगम की ओर से मौके पर कर अधीक्षक राहुल कैंथोला, जेई नरेश कुमार सिंह, जेई शशि खंडूरी और मानचित्रकार दिनेश कांडपाल मौके पर मौजूद रहे।