14/08/2022
ससुराल गए ग्रामीण की करंट लगने से मौत
काशीपुर। ससुराल गए ग्रामीण की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण के घर में कोहराम मचा हुआ है। गांव बढियोंवाला निवासी मो. हफीज (35) पुत्र मो. हुसैन की बिजनौर के कस्बा बढ़ापुर के गांव अब्दुल्लापुर कुरैशी उर्फ बड़खेड़ा में ससुराल थी। हफीज शनिवार को अपनी ससुराल गया था। ससुराल के मकान की छत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। हफीज मकान की छत पर टहलने के लिए चढ़ा तो विद्युत लाइन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में तहरीर नहीं दी गई है।