
अल्मोड़ा। सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रक मुख्यालय, अल्मोड़ा में बुधवार को अंतर वाहिनी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन उप-महानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अल्मोड़ा स्थित क्षेत्रक मुख्यालय के साथ 5वीं वाहिनी चम्पावत, 11वीं वाहिनी डीडीहाट और 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ की टीमों के मध्य खो-खो मुकाबलों का आयोजन किया गया। उद्घाटन अवसर पर उप-महानिरीक्षक ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि यह जीवन में टीम भावना, नेतृत्व और अनुशासन जैसे गुण भी विकसित करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता की भावना को सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सहयोग का प्रतीक बताया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के कमांडेंट (प्रशासन) बी.सी. जोशी, उप-कमांडेंट (संचार) रविनन्द झा, उप-कमांडेंट (सामान्य) विपिन कुमार कटारा, सहायक कमांडेंट फूल सिंह मीणा और सहायक कमांडेंट राजकुमार सहित अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।