सरकारी भूमि पर बारातघर बनाने की मांग

रुड़की(आरएनएस)।  खाली पड़ी भूमि पर बरातघर बनाए जाने की मांग को लेकर नगर निगम वार्ड नंबर 40 के लोगों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। रुड़की अपर उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में मतलबपुर क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र में एक भूमि खाली पड़ी है। जो कागजों में खाद डालने के गड्ढों के नाम दर्ज है। लेकिन उक्त भूमि पर कभी खाद नहीं डाली गई। क्षेत्रवासियों ने उक्त भूमि में एक बरात घर का निर्माण कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में चंद्रप्रकाश, लोकेश कुमार,रोहित, सोनू,सुरेश,फकीर चंद,बादल,प्रमोद,अभिषेक,महिपाल,विनय कुमार,मेनपाल, जातीराम,शिवम, सूरज,मुकुल, सतीश,राजेश,रवि कुमार आदि मौजूद रहे।