संस्कृत विवि में क्रिकेट प्रतियोगिता से युवा महोत्सव का शुभारंभ
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में क्रिकेट प्रतियोगिता से विवि में एक सप्ताह तक चलने वाले युवा महोत्सव शुरू हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश चंद्र अवस्थी और वित्त नियंत्रक लखेंद्र गोदियाल ने इसका शुभारंभ किया। विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में युवा सप्ताह का मुख्य आयोजन 20-21 अप्रैल को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित किया जाएगा। कुलसचिव गिरीश चंद्र अवस्थी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विश्वविद्यालय को व्यापक पहचान मिलती है। युवाओं को अपनी शारीरिक, बौद्धिक एवं रचनात्मक योग्यताओं को सामने लाने का अवसर मिलेगा। वित्त नियंत्रक लखेंद्र गोदियाल ने कहा कि किसी भी स्पर्धा को जीत हार की भावना से परे हटकर खेलना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के आयोजनों में प्रत्येक छात्र को किसी न किसी रूप में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इससे पूर्व भाषा एवं आधुनिक ज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. दिनेश चमोला और डॉ. विनय कुमार सेठी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र संघ के अध्यक्ष सागर खेवरिया और महासचिव गिरीश सती ने किया। इस अवसर पर डॉ. मनोज किशोर पंत, डॉ. राम खंडेलवाल, डॉ. अजय परमार, डॉ. उमेश शुक्ल, डॉ. श्वेता अवस्थी, डॉ. अरुण मिश्र, डॉ. प्रतिभा शुक्ला, डॉ. हरीश तिवारी, खेल अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर शर्मा आदि उपस्थित थे।