संस्कृत मास महोत्सव में होगी ऑनलाइन वीडियोग्राफी प्रतियोगिता

अल्मोड़ा। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से आयोजित संस्कृत मास के उपलक्ष्य पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन गूगल फार्म द्वारा 24 अगस्त पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता के जिला संयोजक हेम चंद्र जोशी ने बताया कि संस्कृत के प्रचार-प्रचार एवं संवर्धन के लिये उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा श्रावण पूर्णिमा 3 अगस्त से भाद्रपद पूर्णिमा 2 सितंबर तक संस्कृत माह महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में जिले में एकल सुभाषित गान, गीता श्लोन गान, स्तोत्र गान, संस्कृत गीत गान, संस्कृत वंदना गान प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त तक पंजीकरण कराने वाले प्रतिभागी 27 अगस्त तक अपने-अपने वीडियो प्रेषित कर सकते हैं। प्रेषित वीडियो फेसबुक पर अपलोड किये जाएंगे। 31 अगस्त तक वीडियो देखने वाले दर्शकों की संख्या एवं निर्णायकों के निर्णय के आधार पर विजेताओं की घोषणा की जाएगी। विजेताओं को नगदी पुरस्कार एवं डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। 2 सितंबर को गूगल मीट के माध्यम से विजेताओं की घोषणा की जाएगी।