संदिग्ध परिस्थिति में दुकानदार की मौत

कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले अधेड़ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम कटरई (जसराला) जिला फिरोजाबाद निवासी अनिल शर्मा (52) पुत्र राधेश्याम शर्मा तुलसीराम चौराहे के पास कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था। अनिल शर्मा टनकपुर में किराए के मकान में अकेले रहता था। पड़ोसियों के मुताबिक अनिल शराब का आदी था। पिछले दो तीन दिन से वह लगातार शराब का सेवन कर रहा था। बुधवार को फिरोजाबाद से भाई ने अनिल को फोन किया। कोई जवाब नहीं मिलने पर अनिल के भाई ने मकान मालिक को फोन किया। मकान मालिक अनिल से मिलने गिया तो हैरान रह गया। दुकान में अनिल का शव पड़ा हुआ था। मकान मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई मोहन भट्ट ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। शव के पंचनामे की कार्यवाही के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।