संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षक लापता, पुलिस कर रही तलाश

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकड़ाऊं में तैनात एक शिक्षक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। चार दिन बाद भी शिक्षक का कोई पता नहीं चल सका है। अब दन्या पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकड़ाऊं में तैनात शिक्षक संजय कुमार अपनी स्कूटी से शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे ध्याड़ी से अल्मोड़ा को निकले थे। इसके बाद से वह घर नहीं लौटे हैं। काफी देर तक परिजन उनके लौटने का इंतजार करते रहे। उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने ढूढखोज शुरू कर दी। आसपास और नाते रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कहीं से भी शिक्षक का सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद परिजनों ने दन्या पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी। थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। शिक्षक की तलाश की जा रही है। बताया कि पुलिस टीम सीसीटीवी जांच के साथ आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में थाना दन्या पुलिस ने गुमशुदा के परिजनों को साथ लेकर सोमवार को मकड़ाऊं से पनुवानौला तक सर्च अभियान चलाया। गुमशुदा संजय 13 सितम्बर को समय 11:45 बजे स्कूटी से ईको ग्रीन विलेज रिजॉर्ट आरतोला के सामने से जाते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही है, अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है, सर्च अभियान जारी है।


Exit mobile version