संदिग्ध परिस्थितियों में किसान ने लगाई फांसी

रुद्रपुर(आरएनएस)।  अमरपुर के एक किसान ने मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस युवक के आत्महत्या करने के कारणों की जांच कर रही है। अमरपुर निवासी 24 वर्षीय अंग्रेज सिंह पुत्र हरवंश सिंह किसान था। वहीं मंगलवार शाम अंग्रेज ने अपने घर में फांसी लगा ली। इसका पता चलते ही परिजना उसे फंदे से उतारकर एक निजी अस्पताल गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अंग्रेज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। रुद्रपुर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।