संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक और विवाहिता लापता
काशीपुर(आरएनएस)। एक विवाहिता अपनी अबोध बच्ची के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। वहीं एक युवक भी अचानक लापता हो गया। परिजनों की सूचना पर दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।टांडा उज्जैन निवासी सुधीर शर्मा ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी सोनिया एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। 27 मई, 2024 की सुबह वह पार्लर पर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। साथ में वह अपनी तीन साल की बेटी को भी ले गई थी। लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटी। जानकारी करने पर पता लगा कि सोनिया पार्लर पर भी नही गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उधर, आवास विकास कॉलोनी निवासी सिंधु ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका पति केशव सिंह विश्नोई 10 मई,2024 की शाम पांच बजे बिना बताए कहीं चला गया। तब से उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है।