संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता

रुडकी। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती लापता हो गई है। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं लगा जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है फिर भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री शनिवार की दोपहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई उसकी हर संभावित स्थान पर तलाश की गई, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं लग पाया। परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन मोबाइल फोन पर भी संपर्क नहीं हो पाया जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।