संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक लापता, कोई सुराग नहीं
रुडकी। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक लापता हो गया। तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुंडलाना क्षेत्र के गांव हरजोली जट निवासी शेर आलम पुत्र गुलजार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 18 वर्षीय भाई शोएब रविवार शाम करीब तीन बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह अपने मित्र ग्राम गाधारोणा निवासी गुलशेर के पास जा रहा है। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उनके द्वारा उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताया गया। परिजनों ने शोएब द्वारा बताए गए उसके मित्र से जानकारी ली तो उसने बताया कि शोएब उसके पास नहीं आया है। पिछले करीब एक महीने से उसने उसे फोन भी नहीं किया है। एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।