02/07/2022
संदिग्ध परिस्थितियों में सफाई कर्मी लापता

काशीपुर। चम्पावत से ठाकुरद्वारा आ रहा सफाई कर्मी रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने एएसपी से मुलाकात कर लापता को बरामद करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा के लैदा गांव निवासी राजेश पुत्र चोनी सिंह चम्पावत नगर पालिका में सफाई कर्मी के पद पर है। 28 जून को सुबह चम्पावत से छुट्टी लेकर अपने गांव आ रहा था, लेकिन वह शाम तक घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने चम्पावत कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। उसकी लास्ट लोकेशन काशीपुर के आसपास मिली। जिसके बाद उसके परिजनों ने काशीपुर एएसपी काशीपुर से मुलाकात कर जल्द बरामद करने की मांग की है। एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया लापता युवक की लोकेशन और सीडीआर निकाली जा रही है। जल्द उसको बरामद कर लिया जाएगा।