संदिग्ध परिस्थितियों में रोडवेज परिचालक लापता

रुड़की। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरचंदपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र प्रवेश कुमार उत्तराखंड रोडवेज हरिद्वार डिपो में संविदापर परिचालक है। 28 अप्रैल को वह डिपो में ड्यूटी कर घर के लिए चला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। काफी देर तक जब वह नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू हुई। कुछ लोगों ने बताया कि एक बाइक लिब्बरहेडी नहर पटरी पर पड़ी हुई है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बाइक को पहचान लिया। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली। शनिवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम कोतवाली पहुंची। जहां से उन्होंने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर जिस स्थान पर बाइक बरामद हुई थी, वहां से काफी दूर तक गंग नहर में युवक की तलाश की। लेकिन युवक का कोई अता पता नहीं चल पाया है। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण का कहना है कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक की तलाश की जा रही है।