संदिग्ध परिस्थितियों में घर से मिला वृद्ध का शव

काशीपुर। एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली क्षेत्र के रामश्याम कॉलोनी निवासी हरजीत सिंह (66) पुत्र बहादुर सिंह घर पर अकेले थे। उनकी पत्नी अमरजीत कौर, 17 वर्षीय पुत्र समरत सिंह व 15 वर्षीय पुत्री अजन कौर मुंबई में रहते हैं। गुरुवार को अमरजीत कौर ने जब पति हरजीत को फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। फिर उन्होंने अपने परिचित को फोन कर इसकी जानकारी दी। जब वह हरजीत के घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। हरजीत कोई जबाव नहीं दे रहे थे। घर पर काम करने वाली महिला मौके पर पहुंच गई। जब काफी देर तक हरजीत ने दरवाजा नहीं खोला तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो हरजीत बिस्तर पर मृत पड़े थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा। शुक्रवार को हरजीत की पत्नी व अन्य परिजनों के आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

error: Share this page as it is...!!!!