संदिग्ध परिस्थितियों में लापता पिता-पुत्र का नहीं चला पता

ऋषिकेश।  ऋषिकेश निवासी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता पिता-पुत्र का सोमवार को भी पता नहीं चल पाया। चीला शक्तिनहर में एसडीआरएफ, जल पुलिस की टीम दिनभर उनके डूबने की आशंका में तलाश करती नजर आई। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि भरत विहार, ऋषिकेश निवासी व्यापारी अर्चित बंसल और उसका तीन साल का बेटा राघव के लापता होने की तहरीर ऋषिकेश कोतवाली में परिजनों ने दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि अर्चित ने कार चीला शक्तिनहर में उतारी है। लिहाजा पिता-पुत्र के डूबने की आंशका पर पुलिस ने रविवार की शाम को नहर में तलाश की। लेकिन पता नहीं चल पाया। सोमवार को भी एसडीआरएफ, जल पुलिस की टीम ने दिनभर कार और दोनों पिता-पुत्र की तलाश की। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बताया कि मंगलवार को भी सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा।