14/10/2021
संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र लापता
रुड़की। बारहवीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में घर से निकलने के बाद लापता हो गया। परिजनों ने छात्र की काफी तलाश की। लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस को मामले से अवगत कराया गया है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जबकि छात्र के फोन रिकॉर्ड को पुलिस ने खंगालने की तैयारी शुरू कर दी है।
सोत मोहल्ला निवासी कक्षा 12वीं का छात्र बुधवार शाम के वक्त रोजाना की तरह साइकिल चलाने के लिए घर से निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। छात्र फोन भी घर पर छोड़ कर गया है। प्रशिक्षु सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि तलाश शुरू कर दी गई है।