संदिग्ध हालात में अज्ञात की मौत
ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र के मोतीचूर में एक युवक संदिग्ध हालात में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने उसे ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात शव की पहचान के लिए उसे एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन रायवाला से आगे मोतीचूर की ओर एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर चीता पुलिस ने उसे 108 सेवा से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किए गए, लेकिन उसके पास से कोई पहचान संबंधी आईडी नहीं मिली। मृतक की उम्र करीब 30व र्ष के आसपास होगी। फिलहाल शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस को मामले की सूचना शिनाख्त के लिए दी गई है।