संदिग्ध हालात में युवती की मौत

हल्द्वानी। काठगोदाम में एक युवती की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक लाइन नंबर 17 मुजाहिद चौक निवासी अजीम भाई की बेटी शाहीन का निकाह जनवरी 2022 को हुआ था। बताया जा रहा है कि शनिवार को घर में कोई नहीं था और शाहीन अकेली थी। जब परिजन लौटे तो वह जमीन पर पड़ी मिली। परिजन उसे अस्पताल ले आए, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को शिकायत नहीं मिली है।