संदिग्ध हालत में मां बेटी की झुलस कर हुई मौत

जौनपुर (आरएनएस)। जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के चारों गांव में एक महिला और उसकी मासूम बच्ची की झुलस कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेन्द्र सिंह ने बताया गया है कि बिहारी लाल विश्वकर्मा रोजी रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र रहता है। घर पर उसकी पत्नी 32 वर्षीया सीमा देवी विश्वकर्मा अपनी 14 माह की पुत्री दिव्यांशी के साथ रहा करती थी। रविवार की सुबह को अचानक उसके घर के अंदर से चीख पुकार की आवाज आने लगी। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घर पर पहुंचे तो वह बुरी तरह से झुलस गई थी। घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची और बताया कि महिला खाना बनाते समय उसके साड़ी का पल्लू पकड़ लिया जिससे वह और उसकी बच्ची झुलस गई है। मां बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। वाराणसी ले जाते समय मां की मौत हो गई जब तक परिजन कुछ समझते कुछ देर बाद बेटी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा मायके वालों को कितना दी गई है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version