संदिग्ध हालात में सड़क पर मिला अवकाश पर घर आये बीएसएफ जवान का शव

रुद्रपुर। अवकाश पर घर आये बीएसएफ जवान का शव संदिग्ध हालात में सड़क पर पड़ा मिला। वह बाइक पर किसी काम से नजदीकी गांव गये थे। बाइक क्षतिग्रस्त मिलने से आशंका जतायी जा रही है कि हादसे की वजह से उनकी मौत हुयी होगी। मलपुरा निवासी बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह राणा (38) पुत्र महेश राणा अगरतला में तैनात थे। 16 अप्रैल को वह 37 दिन के अवकाश पर घर आये थे। बुधवार दोपहर वह किसी काम से नजदीकी गांव डोहरी के लिये निकले। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने कॉल की, लेकिन लगातार घंटी जाने पर भी राणा ने कॉल रिसीव नहीं की। दोस्तों-रिश्तेदारों से भी कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर परिजन उन्हें तलाशने निकल गये। राणा के बेटे दिव्यांशु ने बताया कि देर रात कनपुरा के पास सड़क पर उनकी बाइक क्षतिग्रस्त पड़ी मिली। पास ही नरेंद्र भी बेसुध पड़े थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  एसआई जगदीश पंत ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या सड़क हादसा लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा। उधर, बीएसएफ में नरेंद्र के साथी जवान सिसौना निवासी सरवन सिंह ने बताया कि नरेंद्र ने वर्ष 2000 में सितारगंज से हाईस्कूल किया था, जिसके बाद वह बीएसएफ में चुन लिये गये थे। बताया कि परिवार में उनके माता-पिता, बहन, पत्नी और दो बेटे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!