समुद्री जहाज में बंधक युवकों के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च

देहरादून। अफ्रीकी देश गिनी में एक समुद्री जहाज में बंधक बनाए गए मर्चेंट नेवी के अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्थन में शनिवार को विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला। उन्होनें मांग की कि सरकार जल्द उन लोगों को वहां से वापस लाए। देहरादून सीफेरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के दुष्यंत डोभाल ने बताया कि उनके संगठन से मर्चेंट नेवी में काम करने वाले दून के तमाम अधिकारी कर्मचारी जुड़े हैं। ऐसे में इस तरह की घटना उनके साथ भी हो सकती है। ऐसे में उन्हें वहां फंसे भारतीय युवाओं का पूरा समर्थन करना है। इसी मकसद से ये मार्च निकला गया। ताकि सरकार इस मामले में और तेजी लाए। उन्होनें अंतरराष्ट्रीय कानूनों को हवाला देते हुए उनके साथ वहां किए जा रहे बर्ताव को गलत बताया।