एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों के लिए सैंपल

उपजिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैपलिंग की। जिनको लैब के लिए भेजा गया है। गत दिवस भगवानपुर एसडीएम रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। जिसके चलते रविवार को भगवानपुर उप जिला अधिकारी कार्यालय में उपस्थित सभी कर्मचारी की सैंपलिंग की गई। भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि तहसील के आठ लोगों की सैंपलिंग की गई है। जिनको लैब के लिए भेज दिया गया है। साथ ही सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की है।

error: Share this page as it is...!!!!