आक्रोशित उपभोक्ताओं ने किया सोसायटी के शाखा कार्यालय पर प्रदर्शन

विकासनगर। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत क्वांसी में एक सोसायटी ने अपनी शाखा खोलकर क्षेत्र के लोगों, व्यापारियों, किसानों से खाते खुलवाये। आरोप है कि जमा किये गये धन की समयावधि पूरी होने के बाद भी सोसायटी ने उपभोक्ताओं का मूल धन ब्याज सहित नहीं लौटाया। इससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सोसायटी की क्वांसी स्थित शाखा पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सोसायटी ने 2018 में क्वांसी में सोसायटी की शाखा खोली थी। इसमें ग्रामीणों, व्यापारियों और किसानों को विश्वास में लेकर उनकी एफडी, आरडी, सेविंग खाते, डीडीएस खाते खुलवाकर अधिक ब्याज देने का वायदा कर उपभोक्ताओं से मोटी रकम सोसायटी की शाखा में जमा करवाई गई। अब उपभोक्ताओं के रुपयों की समयावधि पूरी हो गयी है। आरोप है कि सोसायटी पिछले छह माह से रुपये देने में आनाकानी कर रही है। लोगों का मूलधन ब्याज सहित देने को तैयार नहीं है, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों में व्यापार मंडल अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह, केशर सिंह, प्रताप सिंह, जोत सिंह, सुरमितार, सनीदास, प्रेमथापा, खजान सिंह, नरेश चौहान, भजन सिंह, शैलेंद्र कुमार, अजीत वर्मा, प्रताप सिंह तोमर, आनंद सिंह, गजेंद्र सिंह, राजेंद्र चौहान, चंदनसिंह, भरत बहादुर, मोहनदास, विजय पाल, चमनलाल, फेंटूलाल आदि शामिल रहे।