समय पर आवेदनों का निस्तारण नहीं करने वाले बैंकों पर होगी कार्रवाई: डीएम

रुद्रपुर। डीएम युगल किशोर पंत ने सभी बैंकों को केंद्र व राज्य सरकार की स्वरोजगार परक योजना से आवेदनों को प्राथमिकता के आधा पर परीक्षण कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी भी बैंक शाखा द्वारा योजना से संबंधित आवेदनों को समय से निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। डीएम ने विकास भवन सभागर में जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा यदि किसी आवेदन में कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित आवेदक से वार्ता कर आवेदन को पूर्ण करते हुये एमएसवाई पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होने बैंकों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी आवेदनकर्ता को बैंकों के बार-बार चक्कर न लगवाएं। उन्होंने संबंधित विभागों एवं बैंकर्स को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करें व पात्र व्यक्ति को योजना से लाभान्वित करें। यहां सीडीओ आशीष भटगांई, एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्र, परियोना प्रबंधक स्वजल हिमांशु जोशी, लीड बैंक अधिकारी एसएस जंगपांगी, उप महाप्रबंधक नवार्ड राजीव प्रियदर्शी, जीएम जिला उद्योग चंचल बोहरा, मुख्य पशुपालन अधिकारी जीएस गौतम, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, नगर परियोजना प्रबंधक नगर निगम मो. जफर आदि मौजूद रहे।