देहरादून। सेल्स ऑफर में गिफ्ट पाने के झांसे में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगी को लेकर डा. चिन्नाप्पन भाष्कर निवासी पंडितवाड़ी की तहरीर पर कैंट थाने में केस दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर कैंट नंद किशोर भट्ट के मुताबिक पीड़ित के मोबाइल पर 28 अप्रैल को कॉल आई। कॉल करने वाले ने झांसा दिया कि वह क्रोमा सेल्स के तहत पांच हजार रुपये की खरीदारी करते हैं तो उन्हें एक एचपी का लैपटॉप दिया जाएगा। पीड़ित झांसे में आ गए। उनसे पहले पांच हजार रुपये लिए गए। इसके बाद अलग-अलग झांसे में आरोपियों ने 68,477 रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद पीड़ित को पता लगा कि उसके साथ साइबर ठगी हो रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।