सैन्यकर्मी की हत्या में छह कांवड़िए जेल भेजे

रुड़की। सैन्यकर्मी की गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार छह कांवड़ियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। सिविल लाइंस कोतवाली को सिसौली भौराकलां मुजफ्फरनगर निवासी राजेंद्र ने तहरीर देकर बताया कि उनका एक ग्रुप डाक कांवड़ लेकर गंतव्य की ओर लौट रहा था। ग्रुप में कार्तिक (25) पुत्र योगेंद्र भी शामिल था। वह सेना में कार्यरत था। जल लेकर वह लोग आगे बढ़ रहे थे। मंगलवार सुबह हरियाणा नंबर के कैन्टर में सवार कांवड़ियों ने कार्तिक को परेशान करना शुरू कर दिया था। ट्रैफिक जाम के कारण ग्रुप के वाहन आगे-पीछे हो गए थे। इस बीच हमलावरों ने एक राय होकर कार्तिक पर हमला कर दिया था। डंडों से हमले में कार्तिक को गंभीर चोट आयी थी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सुंदर पुत्र रामभज, राहुल पुत्र पहल सिंह, सचिन पुत्र महिपाल, आकाश पुत्र विजेंद्र, पंकज पुत्र मेनपाल और रिंकू पुत्र रमेश निवासी चुलकाना थाना सभालखा जिला पानीपत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!