साईं मंदिर में भंडारे का हुआ आयोजन

आरएनएस सोलन (परवाणू) :

शिरडी साईं भक्त संगठन के प्रदेशाध्यक्ष व समाजसेवी सतीश बेरी ने परवाणू के सेक्टर 5 स्थित साई मंदिर में भंडारे का आयोजन किया। जन्माष्टमी के उपलक्ष में छठ के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व पर हर वर्ष भंडारे का आयोजन सतीश बेरी द्वारा किया जाता है। कोरोना के चलते लॉकडाउन लगने के कारन पिछले दो वर्षों से भंडारे का आयोजन नहीं किया जा सका था। दो वर्षों के बाद भंडारे के आयोजन पर लोगों ने बड़ी श्रद्धा से मंदिर में माथा टेक कर ईश्वर का आशीर्वाद लिया तथा स्वादिष्ट भंडारे के रूप में प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय लोगों ने भंडारे के आयोजन के लिए सतीश बेरी का आभार व्यक्त किया तथा उनके इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। भंडारे में विशेष रूप से नगर परिषद् अध्यक्ष निशा शर्मा सह परिवार पहुंची तथा उन्होंने स्वयं भंडारे का वितरण भी किया।
भंडारे में लगभग 1200-1500 श्रद्धालुओ ने जमीन पर बैठकर प्रसाद का आनन्द लिया। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्षा सोनिया शर्मा, पार्षद मोनिशा शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, मनोज शर्मा, विवेक अग्रवाल, बीएल शर्मा, रितेश बैरी, कौशल्या देवी, अर्चना नेगी, हितेंद्र सिंह ठाकुर व अन्य लोग मौजूद रहे।