सहायक अध्यापक भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को यह अनुरोध कुछ अभ्यर्थियों से मिले है कि उनके पास BPEd के स्थान पर DPEd./ व्यायाम रत्न का सिप्लोमा/ उपाधि है जो BPEd. के रामवा है, किंतु ऑनलाइन आवेदन में इसका प्रावधान न होने के कारण वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
इस पर विचार करते हुये ऑनलाइन आवेदन पत्र में अब DPEd./ व्यायाम रत्न धारक अभ्यर्थियों के लिए भी प्रावधान कर दिया गया है। कृपया यथाशीघ्र अपने आवेदन कर लें। यह भी पुनः सूचित करना है कि किसी अर्हता या डिप्लोमा की समस्याता प्रमाणित करने का प्रथम दायित्व अभ्यर्थी का है। अतः अभिलेख सत्यापन के समय उन्हें समकक्षता का प्रमाण लेकर आयोग उपस्थित होना होगा। मामले डिप्लोमा/उपाधि की समकक्षता का अंतिम निर्णय संबंधित नियोक्ता विभाग (इस माध्यमिक शिक्षा विभाग) का होगा।
नीचे दिए गए लिंक से आप उक्त संवाद को डाउनलोड कर सकते हैं।
http://uksssc-samvad.com/assets/info_files/info_2020112512135410.pdf